शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

Delhi up election दिल्ली उत्तर प्रदेश के कुछ भाजपाई नेता टिकट न मिलने से नाराज है तो कुछ

दिल्ली उत्तर प्रदेश के कुछ भाजपाई नेता टिकट न मिलने से नाराज है तो कुछ अपने पसंदीदा लोकसभा क्षेत्र न मिलने से नाराज है।
क्या उन नेताओं ने कभी सोचा है कि भाजपा के ऐसे हजारों गुमनाम समर्थक भी हैं जो दिन रात सोशल मीडिया में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं जबकि उन्होंने आज तक किसी भाजपा नेता से एक कप चाय की आशा भी नहीं रखी|
ऐसे नेता ये भी ध्यान रखें कि सोशल मीडिया पर सक्रिय बीजेपी समर्थक अपना net charges लगा कर नरेन्द्र मोदी जी का प्रचार उन टिकट के लालची नेताओं के लिये नहीं बल्कि भारत को बचा सकने वाली अंतिम आशा की किरण नरेन्द्र मोदी जी के लिये कर रहे हैं....
इसलिये ऐसे टिकट के दलाल भाजपा नेताओं को हमारी फ्री की सलाह है कि टिकट की दलाली छोड़ो और हमारी तरह नमो के लिये दिन रात लगा दो, जिससे इस देश और अपने धर्म को बचाया जा सके...
जन जन मोदी घर घर मोदी

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

Cm yogi house गाय के लिए गौ शाला सोने के लिए लकड़ी का तख्ता आवास के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक,शुभ लाभ और कलश

CM हाउस से सभी पलंग  व् एयर कंडीशनर  बाहर,चमड़े की वस्तु बहार।
गाय के लिए गौ शाला
और
योगी जी के सोने के लिए लकड़ी का  तख्ता रखा गया ।
मुख्यमंत्री आवास के प्रवेश द्वार पर स्वस्तिक,शुभ लाभ और कलश रखा गया ।
एक प्रधानमंत्री चाय वाला ।
एक मुख्यमंत्री गाय वाला ।।
अति सुंदर संयोग।
लगता है भारत को अब आद्यात्मिक क्रांति का  शुभारम्भ करने की अनुमति प्रभु से मिल गयी है।
हर हर महादेव।
       बाकी अभी भी कुछ लोग मनपसन्द और मलाईदार विभाग न मिलने से नाना प्रकार के हथ-कण्डे अपना रहें है
   मोदी जी को देश की चिंता
     योगी जी प्रदेश की चिंता
    लूटने वालों को कहाँ से कैसे लूटने को मिले इसकी चिंता