गुरुवार, 21 मई 2015

modi ji best prime minister in indian history तू शेर तो हम सवाशेर! मोदीजी की विदेश नीति

🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🚩

चीन….. तू शेर तो हम सवाशेर!  –

मोदीजी की धांसू विदेश नीति !

भारत की विदेश नीति और चीन को पाकिस्तानपरस्ती का जबाव देने के लिए मोदी का मंगोलिया दौरा भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

चीन ने जिस तरह से पाकिस्तान को अरबों डॉलर की मदद करके भारत को घेरने की कोशिश की है उसी तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने भी चीन के पड़ोसी मंगोलिआ को 1 अरब डॉलर (लगभग 6 हजार करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता देकर चीन की कमर तोड़ने की कोशिश की है।

मोदी ने चीन को मंगोलिया के जरिये यह भी सन्देश देने की कोशिश की है कि अगर तुम डाल डाल हो तो मै पात पात हूँ। अगर तुम पाकिस्तान के जरिये भारत को कमजोर करने की कोशिश करोगे तो हम भी मंगोलिया को गोद लेकर और वहां पर अपनी गतिविधि बढ़ाकर तुम्हारी ऐसी तैसी कर देंगे। मंगोलिया चीन और रूस का पडोसी है। छोटा और कमजोर देश समझकर चीन मंगोलिया पर अपनी दादागिरी दिखाता रहता है, इस वजह से चीन और मंगोलिया की आपस में बनती नहीं है।

मंगोलिया की मदद करके भारत ने मंगोलिया को ना सिर्फ अपना दोस्त बनाया है बल्कि चीन को पाकिस्तानपरस्ती का सबक भी सिखाया है।

दुर्भाग्य से आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने चीन के नाराज होने के डर से मंगोलिया का दौरा करने का रिस्क नहीं लिया। मोदी ने मंगोलिया का दौरा करके अपनी विदेश नीति का अनोखा नमूना पेश किया है। मंगोलिया के पास समुद्री इलाका नहीं है और जनसंख्या दर के हिसाब से जमीन अधिक है।

अगर भारत वियतनाम की तरह मंगोलिया को भी अपना दोस्त बना लेता है और उसकी सैन्य सहायता करके वहां पर अपनी गतिविधियां बढ़ा देता है तो चीन की कमर टूट जाएगी और उसकी विस्तार और विदेश नीति असफल हो जाएगी।

मोदी की इस कूटिनीति और विदेश नीति पर दुनिया ने अपनी नजरें गड़ा रखी हैं और मन ही मन सभी देश मोदी की प्रशंसा भी कर रहें हैं।

सभी देश यही कह रहे हैं ‘शेर को मिला सवाशेर”

मंगोलिया की इतनी बड़ी सहायता से हो सकता है भारत की विपक्षी पार्टियां मोदी पर बड़े बड़े इल्जाम लगाएं और उन्हें पराये लोगों पर पैसे लुटाने वाला बोलें  चीन को सबक सिखाने के लिए मोदी के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है।

ये भी हो सकता है की भारत को थोड़ी मंहगाई का सामना करना पड़े लेकिन जिस तरह से चीन ने भारत को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान पर अपना दांव लगाया है भारत का मंगोलिया पर दांव लगाना जरूरी था। मंगोलिया में भारत के दखल से चीन का ध्यान भटक जाएगा और उसे विस्तारवादी नीतियों पर फिर से विचार करना पड़ेगा।

चीन की विस्तारवादी नीतियां ही उसे अपने पड़ोसियों का दुश्मन बना देती हैं।

वन्दे मातरम्

👍👍👍👍🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें