मंगलवार, 13 मार्च 2018

2019 में यह इतिहास फिर से दोहराया जाएगा

'पृथ्वीराज चौहान' धर्मयोद्धा थे.. इसीलिए भागते हुए दुश्मन की जान बक्शना अपना धर्म समझते थे।
लेकिन अंत में क्या हुआ, सब जानते हैं..





'नरेंद्र मोदी' इतिहास से सबक लेकर आये हैं। वो तुम्हें तब तक रगड़ेंगे, जब तक तुम दोबारा उठने के लायक न रहो..
जीत तो उसकी सुनिश्चित रहती है। वह तो तुम्हें रगड़ने के लिए रेलियाँ करता फिरता है..
.
2014 में इतिहास लिखा गया था। एक नए युग का उदय हुआ था। 2019 में यह इतिहास फिर से दोहराया जाएगा..
नमोः