रविवार, 31 मार्च 2019

11 भविष्यवाणियां अब सत्य होती दिख रहीं हैं कांग्रेसी विचारधारा को नष्ट कर देगा। यह एक ब्राह्मण का श्राप है और ब्राह्मण का श्राप कभी खाली नहीं जाता करपात्री महाराज

*ये 11 भविष्यवाणियां अब सत्य होती दिख रहीं हैं-*

1. एक दिन आएगा जब वोट के लिए कांग्रेसी नेता कोट पर जनेऊ पहनेंगे।
*-वीर सावरकर, 1959*

2. एक दिन पूरे देश पर भाजपा का राज होगा।
*-अटल जी 1999, संसद में*

3. मैं भारत को कांग्रेस मुक्त करके रहूंगा।
*-नरेंद्र मोदी 2010*

4. मैं आज कांग्रेस छोड रहा हूं, पर मैं शपथ लेता हूं कि मैं इसी कांग्रेसी विचारधारा के विरुद्ध ऐसा संगठन खडा करूंगा जो इसका नामोनिशान मिटाकर रख देगा। चाहे इसके लिये 100 साल क्यों न लगें। 800 साल की गुलामी में 100 साल और सही, पर यही संगठन भारत को फिर अखंड भारत बनाकर रहेगा।
*- केशव बलिराम हेडगेवार, संस्थापक एवं प्रथम सरसंघचालक, 1922, नागपुर*

6. भारत सरकार 500 और 1000 के नोट अचानक बंद करे। देश की आधी समस्या कुछ ही साल में खत्म हो जायेगी।
*-बाबा रामदेव 2006 से 2013 तक कई बार*

7. जिस दिन मरा हुआ हिंदुत्व गर्व से कहेगा कि मैं हिंदू हूं, उस दिन अमेरिका भी भारत की परंपराओं के सामने नतमस्तक होगा और कहेगा कि फलां देश को समझाओ।
*-स्वामी विवेकानन्द, 1893, शिकागो, अमेरिका में।*
(सनद रहे दो दिन पहले UN ने भारत से कहा है कि उत्तर कोरिया का इलाज सिर्फ भारत कर सकता है, अमेरिका नहीं)

8. आज गौहत्याबंदी आंदोलन में संसद के सामने इंदिरा गांधी ने एक घंटे में 400 साधुओं को गोली चलाकर मार डाला।
मैं कांग्रेस पार्टी को श्राप देता हूं कि एक दिन हिमालय में तपश्चर्या कर रहा एक साधू आधुनिक वेशभूषा मे इसी संसद पर कब्जा करेगा और कांग्रेसी विचारधारा
 को नष्ट कर देगा। यह एक ब्राह्मण का श्राप है और ब्राह्मण का श्राप कभी खाली नहीं जाता।
*-करपात्री महाराज, संसद के सामने रोते और साधुओं की लाशें उठाते हुए, 1966*

9. कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिये इतनी नीचे गिर जायेगी कि वो JNU जैसे नेहरू के वामपंथी सेक्स केंद्र के नारों का समर्थन करेगी और गौहत्या का समर्थन खुलेआम करके स्वयं को नक्सली साबित करेगी।
*-डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, आप की अदालत में 2009*

10. कांग्रेस को मैं खत्म करूंगा। एक ऐसा आदमी (मोदी) संघ से निकालूंगा जो कांग्रेस का अंतिम संस्कार करेगा।
*-डॉ सुब्रमण्यम स्वामी, 1984* संसद में जब उनका Citizen Charter प्रस्ताव नकारा गया।

11. नरेंद्र मोदी ही भारत का भविष्य है। 2002 गुजरात दंगों का दोष उस पर मत दो। वो निष्पाप है। अटलजी और RSS को कहता हूं कि वे उन्हें continue करें वरना भारत से हिंदुत्व खत्म हो जायेगा।
*-बालासाहब ठाकरे , 6 जून 2002*

उसके बाद 9 जून को अटलजी ने गोवा में नरेंद्र मोदी को continue किया, वरना आज देश को ऐसा PM नहीं मिलता।
           जय जय श्री राम
#कॉपी फॉरवर्ड
🚩🚩🚩🇾🇪🇾🇪🚩🚩🚩
अब भी वक्त है मित्रो,आपका थोड़ा सा स्वार्थ,देश को वाकई कई वर्षों पीछे चला जायेगा, जिसकी पूर्ति संभव नही है,आपस की छोटी-छोटी बातों को छोड़ राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाये,राष्ट्र का गौरव ही हमारा गौरव है..........
4 दिनों में पूरे चुनावी प्रदेशो में फॉरवर्ड हो जाना चाहिये🙏

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

मेरे हिन्दू भाइयों याद रखना कांग्रेस को वोट देने से पहले

मेरे हिन्दू भाइयों याद रखना कांग्रेस को वोट देने से पहले ये वही कांग्रेस हैं जो पाकिस्तान को खुस करने के लिये निर्दोष हिन्दू को आतंकवादी साबित करने के लिये हिन्दू आतंकवादी शब्द बोला था आज अगर कांग्रेस होती तो पता नहीं कितने निर्दोष हिन्दू को आतंकवादी साबित करके जेल में  डाल दिया होता मै अपने सभी हिन्दू भाइयों से हाथ जोड कर विनती करता हु कि गलती से भी गलती मत करना कांग्रेस को वोट देकर गलती मत करना

 क्योंकि ये हमारे राम को काल्पनिक बताते तो आप कैसे ये सोच सकते हैं कि मंदिर बनायेंगे

 देश और धर्म बचाना है तो मोदी जी को फिर से भारी बहुमत से लाना है



 आप को खुले दिमाग़ से मात्र
 इतना सोचना है,
पाकिस्तान जैसा आतंकवादी
 देश,
हिंदुस्थान में काँग्रेस की सरकार
 क्यों चाहता है ??

 जिस देश में जनता कम और
 नेता ज्यादा धरना देतें हो तो
 समझना उस देश की कमान
 किसी ईमानदार के हाथ में है

 सेना से सबूत माँगने वालो चुनाव
 आ गया है  ये देश तुम्हे इतने
 सबूत देगा की तुम्हारे होने का भी
 सबूत नहीं मिलेगा-

 वह कौन सा वोटबैंक हैं जिन्हें
 पाने के लिए कांग्रेस विपक्ष सेना
 के शौर्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा

 है

मंगलवार, 26 मार्च 2019

मोदी ने क्या किया

सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा देखता हुआ व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

399 रुपए में प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डाटा इस्तेमाल करता हुआ व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

 रेलवे स्टेशनों में स्वचालित सीढियों में चढता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

रेलवे स्टेशनों पर फ्री WiFi का इस्तेमाल करता हुआ व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?


---------------------------------------

 स्वच्छ, सुंदर आधुनिक रेलवे स्टेशन को देखता हुआ व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

 प्लेटफॉर्म पर 5₹ में एक लीटर आरओ का पानी खरीद कर पीने वाला पूछ रहा है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

मोबाईल द्वारा पानी, बिजली और आनलाइन मनी ट्रांसफर करता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

अपने पड़ोसी को मुद्रा योजना की सहायता से स्वरोजगार करते देखता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

राष्ट्रीय समर स्मारक में घूमता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

जिन्हें बात-बात पर डाक्यूमेंट सत्यापन नही करने पड़ रहे वो पूछते हैं मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------


14 लेन के एक्सप्रेसवे पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

5 लाख तक की आय को कर मुक्त करने के बाद पूछते है मोदी ने मध्यम वर्ग के लिए क्या किया ?

---------------------------------------

स्वदेश में निर्मित वन्दे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) के साथ सेल्फी लेता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

10% की दर से बढ़ रही महंगाई दर को औसत 4 प्रतिशत पर संतुलित करने के बाद पूछते है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत से आयुष्मान करने के बाद पूछते है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------


पहले जिस सरकारी कम के लिए बाबुओं के चक्कर लगाना पड़ता था अब वही काम चंद मिनटों में ऑनलाइन करवाता व्यक्ति पूछता है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

7 करोड़ माताओं बहनों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देकर उनको धुंए से मुक्ति दिलाने के बाद पूछते है मोदी ने क्या किया ?


---------------------------------------

12 करोड़ छोटे गरीब किसानों के बैंक खाते में सीधे 6 हजार रुपया सालाना देने के बाद पूछते है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

2.54 करोड़ घरों को आजादी के 70 वर्षों बाद बिजली से रौशन करने के बाद पूछते है मोदी ने क्या किया ?

---------------------------------------

1.53 करोड़ गरीब बेघर परिवारों को पक्का घर देने के बाद पूछते है मोदी क्या किया ?

---------------------------------------

किसानों की बचत के लिए, उनकी भूमि के स्वास्थ की चिंता करते हुए 18.87 करोड़ किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड देने के बाद पूछते है मोदी ने क्या किया ?

सोमवार, 4 मार्च 2019

अगर मनमोहन के कार्यकाल मे 1 लाख 70 हज़ार करोड़ का कोयला घोटाला न होता तो 300 राफेल आ चुके होते इसीलिये

पाक जैसे भिखमंगे देश के पास
 अत्याधुनिक F-16 जेट है। हमारे
 पास 60 वर्ष पुराना मिग-21 !
क्या यह गाँधी परिवार के पाप का
 दुष्परिणाम नहीं ?


 अगर मनमोहन के कार्यकाल मे 1 लाख 70 हज़ार करोड़ का
कोयला घोटाला न होता तो 300
राफेल आ चुके होते इसीलिये
एक बार फिर मोदी सरकार


शोक 26/11 पे था जो नपुंशक्ता थी ना ही हम कुछ कर सके ना ही सत्ता ने कुछ किया

शोक , क्रोध , ध्यान और माहौल ये 4 अलग चीजे है ।

शोक 26/11 पे था , जो नपुंशक्ता थी
 , ना ही हम कुछ कर सके ना ही सत्ता ने कुछ किया

14/2 पर क्रोध था , माहौल बनाया गया और बदला लिया गया


 पाकिस्तान पर हमला होते ही भारत मे बवासीर और
 भकन्दर कि बीमाड़ी बढ़ी
चमचे न ही बैठ पा रहे है और न
 ही चल पा रहे है।


 विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए मैं  तहे-दिल से
 गांधी खानदान का आभार मानता हूँ

क्योंकि वह इस वक्त सत्ता में नही है..!!