शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

492 वर्षों के बाद अयोध्या में राम का मंदिर बन रहा है। फिर भी अगर ये सवाल पूछा जा रहा है कि 2022 में U P में किसकी सरकार बनेगी? तो निश्चित ही हिंदुओं को अपने व बच्चों के भविष्य के बारे में सोचने की जरूरत है

 दरअसल यूपी और योगी जी को लेकर जितनी भी अफवाहें और भ्रम फैलाया जा रहा इसके पीछे वाकई गैंग का डर है, उन्हें डर है कि यदि इस बार योगी जी दोबारा ताबड़तोड़ बहुमत से यूपी की सत्ता पर बैठ गए तो आने वाले समय में वे PM पद के सबसे मजबूत दावेदार बन जाएंगे और किसी में हिम्मत नहीं होगी कि ऐसे में उनसे पार पा सकें...


वरना सोचिये...जिस भगवाधारी ने पिछले 4 सालों में यूपी को 30 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी हो उसकी चर्चा न होना क्या बतलाता है?


लॉक डाउन के बावजूद पिछले दिनों में यूपी में निवेशकों ने 66 हज़ार करोड़ निवेश किये...निवेश का अर्थ समझते हैं? वहाँ अब अपराधियों का ख़ौफ़ नहीं रह गया, हफ्ता वसूली गैंग लापता हो गयी है...बोले तो कोई भी निवेशक किसी जगह तभी पैसा लगाता है जब वहां व्यापार की सुगमता और सुरक्षा पुख़्ता हो..

किसी दौर में पुलिस आज़म खान की भैंस खोजा करती थी...आज आज़म खान खोजे नहीं मिल रहे...यह किया है योगी जी ने..

चिनवा के प्रकोप से आरंभिक दिनों में मची अफरा तफ़री को यदि छोड़ दें तो इस महामारी से लड़ने में भी योगी जी देश के सबसे सफल CM रहे...आँकड़े बोलते हैं।






ट्रांसफर, पोस्टिंग, अवैध ठेके आदि में भी योगी जी ने ही लगाम लगाई है जिससे उनकी ही पार्टी के कुछ नेता चिढ़े बैठे हैं...


2022 में यूपी में योगी की वापसी क्यों महत्वपूर्ण है वह आपको 2024 के चुनावों के समय पता चलेगी...


बिसात बिछ चुकी है...अब यूपी वालों के ऊपर है कि वे जातियों में बंटकर अपना बंटाधार करते हैं या समझदारी का परिचय देते हुए एकजुट होकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाते हैं..