सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

best prime minister in indian history

मेरे प्यारे देशवासी इन दो बयानो पर गौर कीजिए!

1.अगर रमजान मे बिजली आती है तो दीवाली पर भी आनी चाहिए, अगर कब्रिस्तान बनाते तो शमशान भी बनने चाहिए !! कोई भेदभाव नही होना चाहिए, हर किसी को उसका हक मिलना चाहिए ! सबका साथ सबका विकास !!
~ पीएम मोदी

2. नरेन्द्र मोदी और अमित शाह दोनो आतंकवादी है और देश मे आतंक फैला रहे है
~ राजेन्द्र चौधरी, सपा नेता

इन बयानो के बाद हमारी सेकुलर मीडिया का काम देखिए !

सपा नेता ने देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया उसपर कोई चर्चा नही होगी साहब!
सपा नेता ने देश के प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहा इस पर कोई डिबेट नही होगी साहब !!

डिबेट तो इस बात पर होगी पीएम ने शमशान कब्रस्तान क्यू कहा??
पीएम ने ईद दीवाली क्यू कहा ??

प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहो, तो वो पीएम का अपमान नही , लेकिन पीएम ईद दीवाली कहे तो वो पीएम पद का अपमान है!!!

वाह रे मीडिया !!!!

अरे मीडिया और विपक्षियो एक बात याद रखो और दिमाग में बिठा लो!

तुम जितना मोदी मोदी चिल्लाओगे हम लोग मोदी जी का उतना ही समर्थन करेंगे !

मोदी को कोसने से उनका कोई नुकसान नही हो रहा बल्कि उनको तो फायदा होता है!
क्योंकि जनता देख रही है की किस तरह मीडिया, पूरा विपक्ष केवल एक आदमी को हराने के लिए  जोर लगा रहा है!
लेकिन तुम लोग भूल जाते हो उस मोदी की ताकत हम इस देश की जनता है!

हम लोगो को कोई पगार नही मिलती!
आम इंसान है हम भी!

पर उस एक व्यक्ति की अच्छाई बलिदान और देश के लिए त्याग देशभक्ति की वजह से उसके साथ है और हमेशा रहेंगे!

अरे मोदी जी को तो पता भी नही होगा की हम जैसे लोग भी है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने स्तर पर उनके लिए प्रचार करते है !!

हमारी पगार तो यही है की उस व्यक्ति की कभी हार न हो, हमेशा सम्मान से सर ऊंचा रहे उस व्यक्ति का !

उनकी जीत ही हमारी जीत है !!!!

कोई अपनी नौकरी से टाइम निकालकर!
कोई पढाई छोडकर बिना किसी स्वार्थ के मोदी के लिए लडता है अपने स्तर पर!
ये उस व्यक्ति की अच्छाई है जो हम जैसो को मजबूर कर देती है उसके लिए लडने को.. !

बुराई कभी भी अच्छाई को नही हरा सकती, मोदी जी देश के लिए जीते है और हम मोदी जी के लिए !!

ये बात तुम विपक्षी और मीडिया कभी नही समझ सकते!

समझोगे भी कैसे?
DNA ही बदला है!
खून भरा है गद्दारो का!

कोई शक!

जय सियाराम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें