शनिवार, 20 जनवरी 2018

सुप्रीम कोर्ट के चार जज को क्यू लगा कि लोकतंत्र खतरे में हैं

सुबह चार जज CJI से मिलते हैं , लेटर देते हैं और लेटर पर जवाब / फैसला ना मिलने पर दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता के सामने अपना रोना दुखना लेकर बैठ जाते हैं । ये वही जज है जो सालों–साल आम आदमी के केस दबाए रखते हैं और उस पर फैसला नहीं देते

लोकतंत्र नहीं देश के गद्दार खतरे में हैं

------------


 #लोया के केस से संबंधित फाइल अरुण मिश्रा को क्यों दी ?

33 साल बाद #84दंगा केसों की फाइल दोबारा क्यों खोली ?

CJI साहब आप की मनमानी कब तक चलेगी ?

लोकतंत्र नहीं देश के गद्दार खतरे में हैं

---------------------


 दीपक मिश्रा (CJI) ने कल 1984 के सिख विरोधी दंगो की फ़ाइल फिर से खुलवाने का आदेश दिया जिसमें कांग्रेस के नेताओं का बहुत बड़ा हाथ और उसके एक दिन बाद UPA सरकार द्वारा नियुक्त 4 जज आते हैं और कहते हैं कि "लोकतंत्र खतरे में है",
क्या यह महज इत्तेफाक है?


लोकतंत्र नहीं देश के गद्दार खतरे खतरे में है।







सुप्रीम #कोर्ट के जज अपनी बात कोर्ट के बाहर , सिस्टम के बाहर रखते हैं ।

और #राहुल #गांधी अपनी बात देश के बाहर , #बहरीन में रखते हैं । यह भी एक अजब संयोग है ।

 लोकतंत्र नहीं देश के गद्दार खतरे में हैं


विश्व में भारत की छवि बिगाड़ने के लिए पहले बहरीन में राहुल का भाषण फिर जज साहब की प्रेस काँफ़्रेंस को एक प्रयास के रूप में देखा है।




*#  बिलबिलाहट* 
 दरअसल लफड़ा ये है कि
- फरवरी मे राम मंदिर की सुनवाई होनी है
-फिर कोल ब्लाक घोटाले की सुनवाई
-उसके बाद नैशनल हैराल्ड की तारीख आने वाली है
 -इधर CJI ने 370 पर विचार करने का मन बना लिया है।.
 -NGT का दायरा सीमित करने की बात भी हो रही है
और ये
सारी बातें कान्ग्रैस के विरूद्ध जाएगीं
 *तो सीधी बात है कि नमक का हक तो बजाना पडैगा*
           


शक तो 2जी घोटाले के फैसले ने ही पैदा कर दिया था।
और अब तो आपने साबित  भी कर दिया।
कांग्रेसी नमक का फर्ज भी तो अदा करना है।


 मियाँलार्ड भी बिलो से बाहर आ गए..

मतलब मोदी सरकार सही दिशा में काम कर रही है..



देश पर इमरजेंसी थोपकर लाखो को जेल मे ठूंसा गया तब लोकतंत्र मजबूत था।
दिल्ली की सड़को पर सिखो का कत्लेआम हुआ तब लोकतंत्र मजबूत था।
जब कश्मीरी पंडितो को उनके घर से मारा गया तब भी लोकतंत्र मजबूत था
अब, 3 साल मे मोदीजी ने ऐसा क्या किया कि लोकतंत्र खतरे मे आ गया!!!




लोकतंत्र नहीं देश के गद्दार खतरे में हैं


शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

नरेंद्र मोदी 2019 का चुनाव हार जाये तो

सोचिए अगर श्री नरेन्द्र मोदी 2019 हार जायें तब क्या हो सकता है ?
बहुत से लोग रात दिन यही दुआ करते हैं,कि नरेंद्र मोदी 2019 का चुनाव हार जाये।
मुझसे भी कई लोगों ने पूछा,कि क्या होगा अगर मोदी 2019 का चुनाव हार जाये,तो?मैंने जवाब दिया...ज्यादा कुछ नही होगा...बस
1.यह देश अचानक से सहिष्णु बन जायेगा!
2.कपड़े पर से GST हट जाएगी !
3.सेना की हर खरीदी में मैडम का 50%कमीशन होगा !
4.आमिर खान और उनकी पत्नी और अंसारी जैसों को,यह देश फिर से सुरक्षित नज़र आने लगेगा!
5.देश में उन लोगों को सरकार में महत्वपूर्ण पद मिलेंगे जो खूनी,बलात्कारी, भ्रष्टाचारी होंगे!
6.कश्मीर में फिर से अलगाववादी और जेहादी ताकतें मजबूत होंगी!
7.पाकिस्तान एक बार फिर से अपना प्रोपेगंडा मजबूत करेगा क्योंकि सरकार के लोग जो वहां मोदी जी को हटाने की भीख मांगने गये थें वो पाकिस्तान की नमक हलाली करेंगे!
8.लव जिहाद और हलाला संग तीन तलाक पूरी तरह से कानूनी बन जायेगा!
9.ममता बनर्जी बंगाल को पूरी तरह से बंगलादेशी मुसलमानों के हाथ में देकर,जन्नत के लिए प्रस्थान कर जायेगी
10.एक ऐसा आदमी हमारा प्रधानमंत्री बनेगा जो पूरी दुनिया में मज़ाक का पात्र बनेगा,जिसे लोग देहाती औरत कहेंगे।
11.रोबर्ट वाड्रा पूरे हरियाणा को खरीद लेगा।
12.देश में एक से एक बड़े घोटाले होंगे जो पिछले 70 सालों के रिकॉर्ड तोड़ देंगे!
13.अवार्ड वापसी वाली गैंग के अवार्ड वापस दे दिए जाएंगे और कुछ को तो पद्मश्री भी मिलेगा!
14.हर योजना में गाँधी परिवार और नेहरू का नाम होगा!
15.न्यूज़ चैनल्स नये-नये स्कैम्स की TRP से भर जाएंगे!
16.मोदी गुजरात वापस चले जायेंगे जहाँ की जनता उनको फिर से गुजरात का CM बना देगी क्योंकि उनको पता है कि मोदी जी ही उनका विकास कर सकते हैं।
17.स्किल इंडिया प्लान स्कैम इंडिया प्लान बन जायेगा।
18.आतंकवादी हमले फिर से बढ़ जाएंगे जहाँ देश की सेना को हमला करने की इजाज़त के लिए 5 दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा!
19.मीडिया योगी के पीछे पड़ जायेगी जैसे वो मोदी के पीछे पड़ी थी UPA सरकार के दौरान!
20.हर साल इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के नाम पर दो योजनाएं लॉन्च होंगी!
21.नार्थ ईस्ट को पहले की तरह,कभी केंद्र से मदद नहीं मिलेगी!
22.अरविंद केजरीवाल को राजनीति का मसीहा घोषित कर दिया जाएगा!
23.देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक होगा!
24.लोगों को यह अहसास होगा कि उन्होंने गलती कर दी,मगर तब तक बहुत देर हो चुकी होगी!




इसलिए 2019 मे इक बार फिर से मोदी सरकार

2019 में मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं तो share करे