शनिवार, 3 जून 2017

निर्दोष गौमाता के बछडे की जिस तरह सरेआम निर्मम व विभत्स तरीके से हत्या की

*जैसे कि कुछ दिन पहले केरल में यूवा काग्रेस के नेताओ  व उनके कार्यकार्ताओ द्वारा मोदी सरकार के विरोध में एक निर्दोष गौमाता के बछडे की जिस तरह सरेआम निर्मम व विभत्स तरीके से हत्या की, उसके विरोध मे मैं अमन श्रीवास्तव परम् पवित्र भगवा ध्वज  को साक्षी मानकर मैं ये प्रण लेता हूँ कि अगर मैंने जिंदगी में एक बूंद भी गौमाता  का दूध पिया है या गौमाता को माँ माना है तो उसे बीच चौराहे पर मारने वाली इस नीच राजनैतिक कांग्रेस पार्टी यदि संसार मे अन्तिम पार्टी भी बची तब भी कभी अपना मतदान  नही दूँगा।*

*क्योंकी देश, धर्म और संस्कृति से बढकर कुछ नही ।*
*जय श्री राम*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें