कंडक्टर को किराया देने के लिए मै जैसे ही जेब में हाथ डालने लगा , साथ बैठे अजनबी ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा "नहीं भाई साहब, आपका किराया मैं देता हूँ !"
मैने कहा कि , "में अपना किराया खुद ही देता हूँ ।" लेकिन अजनबी मेहरबान था और उसने मेरा किराया दे दिया और कहा, "मैं कोंग्रेसी हूँ, काफी लोगों को इसी तरह जबरन हेल्प करता हूँ ।" अगले स्टाप पर अजनबी बस से उतर गया ।
मै अपनी जेब से कुछ निकालने लगा तो सर थाम कर बैठ गया क्योंकि उस अजनबी ने मेरी जेब काट ली थी...!!!
__________________
.
दूसरे दिन मैने उस अजनबी को बाजार में जा पकड़ा .......... वह चोर मुझे गले लगाकर रोने लगा "साहब जी मुझे माफ कर दीजिए आपसे चोरी करने के बाद मेरी बेटी की तबीयत खराब हो गइ ".......... मैने दिल बड़ा करते हुए चोर को 'माफ' कर दिया। चोर चला गया लेकिन उसने गले मिलते समय फिर से मेरी जेब साफ कर गया था...!!!
_________________
.
कुछ दिनों बाद मै अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि रास्ते में फिर उसी चोर ने रोक लिया। चोर ने रोते हुए माफी मांगी और चोरी किये हुए सारे पैसे भी लौटा दिये। फिर वो चोर मुझे पास के रेस्टोरेंट में ले गया , मुझे चाय नाश्ता कराने के बाद चला गया और जब मै अपनी मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा चोर इस बार मेरी मोटरसाइकिल उठा गया था...!!!
.
_________________
.
.
बिल्कुल यही हाल अपने देश का ✋🏿(कोंग्रेस) का है . 70 साल से जनता इन पर विश्वास करती हैं और ये हर बार जनता को नये नये तरीकों से लूटते हैं...!
कोंग्रेस को खत्म कीजिए ।
_________________
Vote for Modi ! 👍
मैने कहा कि , "में अपना किराया खुद ही देता हूँ ।" लेकिन अजनबी मेहरबान था और उसने मेरा किराया दे दिया और कहा, "मैं कोंग्रेसी हूँ, काफी लोगों को इसी तरह जबरन हेल्प करता हूँ ।" अगले स्टाप पर अजनबी बस से उतर गया ।
मै अपनी जेब से कुछ निकालने लगा तो सर थाम कर बैठ गया क्योंकि उस अजनबी ने मेरी जेब काट ली थी...!!!
__________________
.
दूसरे दिन मैने उस अजनबी को बाजार में जा पकड़ा .......... वह चोर मुझे गले लगाकर रोने लगा "साहब जी मुझे माफ कर दीजिए आपसे चोरी करने के बाद मेरी बेटी की तबीयत खराब हो गइ ".......... मैने दिल बड़ा करते हुए चोर को 'माफ' कर दिया। चोर चला गया लेकिन उसने गले मिलते समय फिर से मेरी जेब साफ कर गया था...!!!
_________________
.
कुछ दिनों बाद मै अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था कि रास्ते में फिर उसी चोर ने रोक लिया। चोर ने रोते हुए माफी मांगी और चोरी किये हुए सारे पैसे भी लौटा दिये। फिर वो चोर मुझे पास के रेस्टोरेंट में ले गया , मुझे चाय नाश्ता कराने के बाद चला गया और जब मै अपनी मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा चोर इस बार मेरी मोटरसाइकिल उठा गया था...!!!
.
_________________
.
.
बिल्कुल यही हाल अपने देश का ✋🏿(कोंग्रेस) का है . 70 साल से जनता इन पर विश्वास करती हैं और ये हर बार जनता को नये नये तरीकों से लूटते हैं...!
कोंग्रेस को खत्म कीजिए ।
_________________
Vote for Modi ! 👍
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें