दोस्तों आप सब हिन्दी फिल्म बहुत देखे होंगे जिसमें कइ बिलेन होते हैं उन सबकी आपस में बहुत दुश्मनी रहती हैं आपस मे लडाई भी होती रहती हैं एक दुसरे के खुन के प्यासे रहते हैं लेकिन जब हीरो आता हैं और इन लोगों के गैरकानूनी काम बंद करने लगता हैं इनका काला धंधा भ्रष्टाचार सब खत्म करने लगता हैं तो सारे गुंडे अपनी दुश्मनी भुला कर आपस में मिल जाते हैं हीरो से टक्कर लेने के लिये ऐसा हि आज अपने देश मे हो रहा है सारे भ्रष्टाचारी जो कल इक दुसरे के दुश्मन थे आज अपस में मिल कर इक इमांदार हीरो नरेन्द्र मोदी को हटाना चाहते हैं क्योंकि जबसे मोदी जी सत्ता में आये हैं इनका लुट खसुट काला धंधा भ्रष्टाचार सब बंद हो गया है इसलिए ये अब आपस में मिलकर हमारे हिरो नरेन्द्र मोदी को हटाना चाहते हैं इसलिए देशवासियों इनके झांसे में मत आना और अपने हीरो नरेन्द्र मोदी को हारने मत देना क्योंकि अगर गलती से भी इन भ्रष्टाचारीयो कि सरकार बन गयी तो इतने घोटाले करेंगे जो हम आप सोच भी सकते और देश बहुत पीछे चला जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें